# 4 भारत का बांग्लादेश दौरा 2007 (औसत-127)
भारतीय टीम साल 2007 में बांग्लादेश दौरे पर थी। वहां भारत ने 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में युवा भारतीय टीम वनडे दौरे के लिए चुनी गई थी। सीरीज का अंतिम एकदिवसीय मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। पहला एकदिवसीय मैच 10 मई 2007 में ढाका में खेला गया था। भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम दर्ज की।
उस सीरीज में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी ने अपने बल्ले से काफी प्रभावित किया। उन्होंने 2 मैच की 2 पारियों में 127 के शानदार औसत से 127 रन बनाए। धोनी ने पहले एकदिवसीय मैच में नाबाद 91 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे मैच में 36 रन बनाए। सर्वाधिक रन बनाने के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' से सम्मानित किया गया।
Edited by सावन गुप्ता