मैदान पर खेलते हुए गेंद की वास्तविक स्थिति में बदलाव करने की घटनाएं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार देखने को मिली है। ताजा घटनाक्रम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट का है। स्टीव स्मिथ को इसके लिए एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले भी कई मौकों पर टेम्परिंग करने की कोशिशें हुई हैं और खिलाड़ियों को सजा भी मिली है। वकार युनिस को सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस अपराध की सजा मिली। आइये ऐसे कुछ मामलों का वीडियो देखते हैं जहां खिलाड़ियों को बॉल टेम्परिंग में सजा मिली है और कौन से खिलाड़ी इसमें शामिल रहे हैं।
Edited by Staff Editor