अगर बंटवारा नहीं हुआ होता तो बांग्लादेश के ये 5 प्लेयर शायद भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे होते

2. मुस्तफिजुर रहमान
mustafizur-rahman-of-bangladesh-bowls-during-the-icc-champions-trophy-picture-id692623546-800

जिस तरह से मुस्तफिजुर रहमान ने अपने करियर की शुरुआत की थी उसे देखकर सब यही कहने लगे थे कि वो वसीम अकरम के बाद एशिया के बेस्ट लेफ्ट ऑर्म सीमर होंगे। हालांकि बेहतरीन शुरुआत के बाद उनकी लय जाती रही। हालांकि इसके बावजूद उनके अंदर टैलेंट की कोई कमी नही है। इसका एक उदाहरण 2016 के आईपीएल सीजन में देखने को मिला था। उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि उनके अंदर काफी प्रतिभा है। 22 वनडे मैचो में मुस्तफिजुर अब तक 19.79 की औसत से 44 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट महज 4.89 का रहा। मुस्तफिजुर ने अब तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही खेले हैं। इसलिए उस पर हम ज्यादा गौर नहीं करेंगे। लेकिन टी-20 मैचो में उनका रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। 46 टी-20 मैचो में वो 18.16 की औसत से 62 विकेट झटक चुके हैं। उनकी इकॉनामी भी इस दौरान सिर्फ 6.47 की रही। इस समय भारतीय टीम में उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं। लेकिन इनमे से कोई लेफ्ट ऑर्म पेसर नही है। लेफ्ट ऑर्म पेसर काफी प्रभावशाली होते हैं, इसलिए सभी टीमें इसकी खोज मे रहती हैं। इसलिए शायद जहीर खान भारत के महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं और आशीष नेहरा अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।