शाकिब इस लिस्ट मे अकेले ऐसे प्लेयर हैं जो कि निश्चित ही भारतीय टीम का हिस्सा होते। भारतीय टीम ही क्यों दुनिया की कोई भी टीम उन्हे अपने अंतिम 11 में रखना चाहेगी। जिस तरह के वो खिलाड़ी हैं दुनिया की कोई भी टीम उन्हे खिलाना पसंद करेगी। लोग शायद उनका एट्टीट्यूड ना पसंद करें लेकिन उन्होने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि जब शाकिब बांग्लादेश की टीम में खेलने आए उसके बाद से टीम में जबरदस्त सुधार हुआ। अपने खेल से उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी इंस्पायर किया। नतीजा ये हुआ कि बांग्लादेश की टीम एक मजूबत प्रतिद्वंदी बनकर सामने आई। इस समय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में वो दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं और शायद लंबे समय तक कोई खिलाड़ी इस मुकाम तक ना पहुंच पाए। अगर बंटवारा नहीं हुआ होता तो शाकिब मेन इन ब्लू की तरफ से चौके-छक्के लगाते और विकेट लेते नजर आते। लेखक- उमीद कुमार डे अनुवादक-सावन गुप्ता