एकदिवसीय क्रिकेट, यह क्रिकेट का एक ऐसा प्रारूप हैं जहाँ क्रिकेट के दीवानों को बड़े बड़े स्कोर के साथ साथ अंतिम 10 से 12 ओवरों में मैदान पर खूब चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। यह बात किसी से भी छिपी नहीं कि जब से टी20 क्रिकेट में क्रिकेट की दुनिया में अपना वर्चस्व कायम किया हैं, तब से इस खेल के हर एक प्रारूप में बल्लेबाज तेजी के साथ रन बनाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
टी20 फॉर्मेट में शतक बनाना और वनडे क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा दोहरा शतक लगाना मानो अब एकदम मामूली सी बात हो गयी हैं। जब से टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बनाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया हैं, तब से क्रिकेट प्रेमियों में इस बात की उत्सुकता काफी अधिक बढ़ गयी है कि क्या कोई बल्लेबाज 50-50 ओवर के इस खेल में तिहरा शतक भी बना सकता हैं या नहीं?
इस लेख के माध्यम से हम आपको उन चुनिन्दा पांच खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जो वनडे क्रिकेट के आने वाले समय में तिहरा शतक बनाने की काबिलियत रखते हैं।
#5 कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को कौन नहीं जानता? 31 वर्षीय मुनरो की छवि एक आतिशी बल्लेबाज के रूप में जानी जाती है। कॉलिन मुनरो उन खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं, जो आने वाले समय में एकदिवसीय क्रिकेट में तिहरा शतक बना सभी को चौंका सकते हैं।
कॉलिन मुनरो ने अभी तक कीवी टीम के लिये कुल 43 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 105.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 947 रन बनाये हैं। मुनरो अभी तक वनडे क्रिकेट में 6 अर्द्धशतक जमा चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 87 का है। भले ही मौजूदा समय में मुनरो के नाम वनडे में कोई शतक भी दर्ज ना हो, लेकिन आने वाले समय में वह इस फॉर्मेट में तिहरा शतक बनाने के काबिलियत जरुर रखते हैं।
#4 क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
सूची में अगला नाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और क्विंटन डी कॉक का आता है। मौजूदा समय में डी कॉक की गिनती मंझे हुए बल्लेबाजो में की जाती है। क्विंटन डी कॉक की सबसे खास बात यह है कि उनके बल्ले से हमेशा से ही बड़े बड़े स्कोर निकलते हैं।
डी कॉक अभी तक अपने देश के लिए कुल 98 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 44.44 के शानदार औसत के साथ 4,133 रन बनाये हैं। वह वनडे में अभी तक 13 शतक और 17 अर्द्धशतक जमा चुके हैं और उनका सबसे बड़ा स्कोर 178 रन का है।
क्विंटन डी कॉक वो बल्लेबाज हो सकते हैं, जो वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जमा सकते हैं। वह अगर वाकई में यह कीर्तिमान स्थापित करने में सफल हो पाते हैं, तो यह कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी।
#3 फखर ज़मान (पाकिस्तान)
इस सूचि में अगला नाम पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान का आता हैं। हाल में ही ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध फखर ज़मान ने दोहरा शतक लगा सभी को हैरानी में डाल दिया था। एशिया कप के दौरान भले ही फखर ज़मान की फॉर्म चिंता का एक बड़ा कारण रही हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता को नज़रांदाज नहीं किया जा सकता।
फखर ज़मान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 26 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 57.95 की लाजवाब औसत के साथ कुल 1,275 रन बनाए हैं। फखर के नाम इस प्रारूप में 3 शतक और आठ अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में फखर ज़मान का उच्चतम स्कोर नाबाद 210 रनों का है।
आप सभी को बताते चले कि फखर ज़मान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
#2 मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
इस लिस्ट में अगला नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट में दिग्गज और अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का आता हैं। मार्टिन गुप्टिल उन खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं, जो आन वाले वक़्त में एकदिवसीय क्रिकेट में तिहरा शतक जमा सकते हैं।
मार्टिन गुप्टिल ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 159 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 43 की औसत के साथ कुल 5,976 रन बनाये हैं। वनडे क्रिकेट में मार्टिन गुप्टिल के नाम 13 शतक और 34 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। सबसे खास बात तो यह हैं, कि गुप्टिल इस प्रारूप में एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। जी हाँ ! मार्टिन गुप्टिल उन चुनिन्दा बल्लेबाजो में शुमार हैं, जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक दर्ज हैं।
वनडे में गुप्टिल का सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के विरुद्ध नाबाद 237 रनों का रहा है। मार्टिन गुप्टिल वाकई में तिहरा शतक बनाने की काबिलियत रखते हैं।
#1 रोहित शर्मा (भारत)
सूची में सबसे पहला और अंतिम नाम भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आता है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं। 31 वर्षीय रोहित शर्मा अभी तक अपने देश के लिए कुल 193 वनडे मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 47.78 के बढ़िया औसत के साथ 7,454 रन बनाये हैं।
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 21 शतक और 37 अर्द्धशतक दर्ज हैं। इस प्रारूप में रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा साल 2013 बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 209, साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता वनडे में 264 और श्रीलंका के ही खिलाफ पिछले साल मोहाली में नाबाद 208 रनों की तूफानी पारियां खेल चुके हैं।
इन पारियों को देखते हुए रोहित शर्मा के तिहरे शतक की उम्मीद लगाना गलत नहीं हैं।