टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (51) के नाम है
Advertisement
क्रिकेट में बल्लेबाज़ के लिए तिहाई अंक में पहुंच जाना, यानी शतक लगा देना सबसे सुकून का पल होता है। 139 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पहली बार इस कीर्तिमान को पूरा करने वाले चार्ल्स बैनरमैन के बाद आज भी एक बल्लेबाज़ के लिए शतक लगाने से बड़ा कुछ भी नहीं।
हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ युनिस ख़ान ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना 32वां शतक पूरा किया, और ऐसा करने वाले वह सिर्फ़ 10वें बल्लेबाज़ बने हैं। अगर वह अपने टेस्ट करियर में तीन और शतक पूरा कर लेते हैं, तो वह एक ऐसी फ़ेहरिस्त में शुमार हो जाएंगे जहां अभी सिर्फ़ 5 ही बल्लेबाज़ शामिल है।
आपके सामने है उन बल्लेबाज़ों की फ़ेहरिस्त जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 35 या उससे ज़्यादा शतक लगाए हैं:
राहुल द्रविड़
भारत के लिए दीवार की तरह क्रीज़ पर खड़े रहने वाले राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई हैं, घर में भी और विदेशों में भी। 'द वॉल' से मशहूर द्रविड़ की तकनीक और एकाग्रता क्रिकेट के सबसे लंबे फ़ॉर्मेट के लिए माकूल थी।
तेज़ गेंदबाज़ी हो या स्पिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ के लिए कोई परेशानी नहीं थी। पहले टेस्ट में द्रविड़ शतक से सिर्फ़ 5 रन दूर रह गए थे और फिर पहला शतक उन्होंने अपने 9वें टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ केप टाउन में लगाया था। अपने करियर में राहुल द्रविड़ ने कुल 36 शतक लगाए, द्रविड़ का बेस्ट स्कोर 270 रनों का था।
नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 10 हज़ार रन बनाने वाले द्रविड़ टेस्ट इतिहास के इकलौते बल्लेबाज़ हैं।