श्रीलंका के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बानाने वाले बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने पिछले साल संन्यास की घोषणा कर दी थी। वर्ल्डकप 2015 में कुमार संगकारा शानदार फ़ॉर्म में थे। संगकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 दोहरे शतक हैं, जो सिर्फ़ डॉन ब्रैडमैन से ही कम हैं। संगकारा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट की चार पारियों में लगातार 150 रन या उससे ज़्यादा का स्कोर किया हो। इसके अलावा उनके नाम टेस्ट में सबसे तेज़ 8000, 9000, 11000 और 12000 रनों का रिकॉर्ड है। संगकारा ने श्रीलंका के लिए 38 टेस्ट शतक लगाए हैं, जो श्रीलंका का रिकॉर्ड है।
Edited by Staff Editor