5 बल्लेबाज़ जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 35 से ज़्यादा शतक हैं

DRAVID
रिकी पॉन्टिंग
RICKY PONTING

दाएं हाथ का एक ऐसा बल्लेबाज़ जिसे बेहद जल्दी गेंद को पढ़ने की कला मालूम थी, पॉन्टिंग अपने ख़ूबसूरत ड्राइव्स और बेहतरीन पुल शॉट्स के लिए जाने जाते थे। दुनिया का एक ऐसा क्रिकेटर जो 100 टेस्ट जीत का हिस्सा हो। दिसंबर 1995 से 2012 तक पॉन्टिंग ने अपने करियर में दूसरे किसी भी बल्लेबाज़ से ज़्यादा रन बनाए थे। रिकी पॉन्टिंग को टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का सबसे क़ामयाब बल्लेबाज़ माना जाता है। पॉन्टिंग ने 164 मैचो में 51.85 की बेमिसाल औसत से 13378 रन बनाए थे जिसमें 41 शतक शामिल हैं। जिसमें भारत के ख़िलाफ़ एडिलेड में 242 रनों की पारी भी शामिल है, जो आज तक टेस्ट इतिहास में हारी हुई टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी है।