2000 के दशक में दक्षिण अफ़्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट की रीढ़ जैक्स कालिस दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर में से एक हैं। ऑफ़ साइड में गैप ढूंढने की क्षमता और शानदारा एकाग्रता, 166 टेस्ट मैच लंबे करियर में कालिस की यही पहचान थी। प्रोटियाज़ की ओर से टेस्ट क्रिकेट में कालिस सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और टेस्ट इतिहास में तीसरे नंबर पर। कालिस ने टेस्ट क्रिकेट में 45 शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 224 रन रहा। कालिस को अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के लिए 2 साल और 7 टेस्ट मैचो का इंतज़ार करना पड़ा था। लेकिन कालिस की निरतंरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2000 से लेकर 2013 के बीच कालिस ने सबसे ज़्यादा शतक लगाए।
Edited by Staff Editor