16 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले सचिन तेंदुलकर की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं था। लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आने वाले सालों में ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ क्रिकेट पर राज करने लगेगा और क़रीब क़रीब सारे रिकॉर्ड का मालिक होगा। तेंदुलकर ने क़रीब दो दशक तक लगातार भारत के लिए रन बनाए और पूरे देश की उम्मीदों का भार सहते हुए 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए, जहां तक पहुंचना आज भी दूसरों के लिए सपने से कम नहीं। 1990 में 17 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैनचेस्टर में पहला शतक लगाया था, ये तो बस शुरुआत थी नवंबर 2013 तक चले टेस्ट करियर में इस बल्लेबाज़ ने 50 और शतक लगाते हुए 51 शतक अपने नाम किए। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचो में 15921 रन बनाए, जो एक विश्व कीर्तिमान है।