क्रिकेट में हम ज्यादातर किसी भी बल्लेबाज की सफलता का प्रमाण उसके शतकों की संख्या से ही स्पष्ट करते हैं। हर साल हमें तीनों प्रारूपों में विभिन्न देशों से अलग-अलग खिलाड़ी कई शतक बनाते हुए नजर आते हैं ।ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के पास शतक मारने का अधिक मौका होता है, क्योंकि उनके पास अधिक गेंदें खेलने का मौका होता है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में 150 से ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
आज हम बात करने वाले हैं पिछले 5 साल के उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने साल की शुरुआत में सबसे पहले शतक लगाया ।
बेन स्टोक्स बनाम साउथ अफ्रीका (2016)
बेन स्टोक्स इस समय इंग्लैंड के वर्ल्ड कप हीरो हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें क्रिकेट में अपनी खुद की पहचान बनानी थी और एलिस्टेयर कुक की कप्तानी वाली टीम के एकादश में अपनी जगह भी बनानी थी।
26 दिसंबर 2015 से शुरू हुई 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही थी। दूसरा टेस्ट मुक़ाबला नए साल के ठीक बाद 2 जनवरी से खेला जाना था। केप टाउन में खेले गए इस मुकाबले में स्टोक्स ने जो पारी खेली वह क्रिकेट इतिहास की सबसे उल्लेखनीय और सराहनीय पारियों में से एक थी। स्टोक्स ने महज 198 गेंदों में 258 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके साथ ही वो साल 2016 में सबसे पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए