डीन एल्गर बनाम श्रीलंका (2017)
श्रीलंका टीम ने दिसंबर 2016 से फरवरी 2017 के बीच दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से खेला गया। इस मैच में डीन एल्गर ने खेल के पहले ही दिन शतक जड़ दिया। एल्गर ने 230 गेंदों पर 129 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर 2017 का पहला शतक लगाया।
कॉलिन मुनरो बनाम वेस्टइंडीज (2018)
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 3 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बेहतरीन शतक जड़ा। उन्होंने 53 गेंदों में तीन चौके और 10 छक्के की मदद से 104 रन बनाकर 2018 का पहला शतक बनाया था।
मुुनरो के इस शतक के बदौलत न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज को यह मुकाबला हराने में सफल रही थी और श्रृंखला को 2-0 से जीत लिया था।
Edited by सावन गुप्ता