1. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के उपकप्तान व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में शीर्ष पर आते हैं। रोहित ने भारत के लिये पिछले 5 सालों में 52 टी-20 मैच खेलते हुए 33.16 की औसत से कुल 1592 रन बनाए हैं। रोहित का स्ट्राइक रेट 143.81 का रहा है। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 118 रन रहा है।
इस अवधि में उन्होंने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 146 चौके लगाए हैं, जबकि 75 छक्के लगाकर इस मामले में वह मुनरो (82) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
रोहित ने पिछले पांच सालों में टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 4 शतक जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 9 अर्धशतक भी लगाए हैं। रोहित के बाद न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का नम्बर आता है जिन्होंने 3-3 शतक लगाए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।