Cricket Records: 5 बल्लेबाज जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 6 चौके लगा चुके हैं

Nikky
क्रिस गेल 
क्रिस गेल 

तिलकरत्ने दिलशान

तिलकरत्ने दिलशान
तिलकरत्ने दिलशान

8 मार्च 2015 को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान तिलकरत्ने दिलशान ने मिचेल जॉनसन के छठे ओवर की छह गेंदों पर लगातार छह चौके लगाए थे। दिलशान ने इस मैच में 60 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद इस मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था।

रामनरेश सरवन

रामनरेश सरवन
रामनरेश सरवन

जून 2006 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान रामनरेश सरवन ने पहली पारी के 84वें ओवर में मुनाफ पटेल के एक ओवर की लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके जड़े थे। सरवन ने इस मैच में शानदार शतक लगाते हुए 116 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 174 गेंदों का सामना करते हुए अपनी इस पारी के दौरान कुल 17 चौके और 1 छक्का लगाया था। यह मैच ड्रॉ हुआ था।

क्रिस गेल

क्रिस गेल
क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल भी एक ओवर में 6 लगातार चौके जड़ने के कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने साल 2004 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान मैथ्यू होगार्ड के एक ओवर की 6 गेंदों में लगातार 6 चौके लगाए थे।

क्रिस गेल ने यह 6 चौके वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में लगाए थे। उन्होंने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 87 गेंदों पर 105 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का भी लगाया था, लेकिन उनकी इस पारी के बावजूद इंग्लैंड ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया था।

Quick Links