5 बल्लेबाज़ जो रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं

साल 2014 में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन कोलकाता के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 264 रन बनाया था।

इस शानदार पारी में भारतीय बल्लेबाज़ ने सभी उच्चतम स्कोर को पीछे छोड़ दिया था। एकबारगी नजर दौड़ाने पर भारतीय बल्लेबाज़ का स्कोर आश्चर्यजनक लगता है।

इस लेख के जरिये हम आपको ये बताना चाहते हैं कि रोहित के इस रिकॉर्ड को ये 5 बल्लेबाज़ तोड़ सकते हैं:

डेविड वॉर्नर

जब बात बड़े स्कोर बनाने की हो तो डेविड वॉर्नर के बिना ये नाम अधूरा है। सबसे अच्छी बात ये है कि वॉर्नर सभी फॉर्मेट में एक ही तरह से आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हैं। वनडे में उनका औसत 40 का है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 92 से ज्यादा है। साल 2015 के विश्वकप में उन्होंने ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रन बनाये थे।

ऐसे में वॉर्नर से वनडे में दोहरे शतक की उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि वॉर्नर इस मैच में 12 ओवर पहले आउट हो गये थे। इसलिए रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद वॉर्नर से की जा सकती है।

क्विंटन डी कॉक

डी कॉक इस वक्त अपने शानदार फॉर्म में हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन की विस्फोटक पारी खेली है। 67 मैचों में डी कॉक ने 44 से ज्यादा के औसत से अबतक 3 हजार के करीब हैं। उन्होंने 11 शतक और 8 अर्धशतक बनाये हैं।

डी कॉक काफी तेज बल्लेबाज़ी करते हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 178 रन 34वें ओवर में पूरा कर लिया था। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना खतरनाक बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में वह रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं। वह अकेले 300 रन बना सकते हैं।

मार्टिन गप्टिल

साल 2009 में शतकीय पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ गप्टिल ने डेब्यू किया था। उसके बाद गप्टिल ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ 43 के औसत से 5 हजार के करीब रन बना चुके हैं। जिसमें 10 शतक शामिल हैं। उनके नाम 2 यादगार पारियां दर्ज हैं।

जिसमें से पहली पारी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 189 रन 2013 में बनाये थे। तो दूसरी पारी में उन्होंने विश्वकप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन की नाबाद पारी खेलकर बनाया था।

वह रोहित के रिकॉर्ड से 27 रन पीछे रह गये थे। ऐसे में गप्टिल से भी उम्मीद है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

विराट कोहली

8 साल में विराट ने 171 मैच खेले हैं। वह इस वक्त दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। 50 के औसत और 25 शतकों की मदद से 27 वर्षीय विराट कोहली अबतक 7000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। साथ ही उनका उच्च स्कोर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया 183 रन है।

रोहित शर्मा के 264 रन कर इस रिकॉर्ड को तोड़ने में विराट सबसे प्रबल दावेदार हैं। आईपीएल में इस बार विराट ने 4 शतक लगाते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाये हैं। जो असंभव सा था।

हालाँकि विराट को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए शुरू में बल्लेबाज़ी करने की जरूरत है।

एबी डीविलियर्स

एबी डिविलियर्स के नाम 206 मैच, 53.63 का औसत, 100 का स्ट्राइक रेट और 8742 रन दर्ज हैं। वह अपने युग के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्हें क्रिकेट की असाधारण प्रतिभा कहा जाता है।

डिविलियर्स के वनडे का सबसे तेज अर्धशतक, शतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जो उन्होंने 2015 में बनाया था। दक्षिण अफ्रीका के इस सुपरस्टार बल्लेबाज़ में अकेले दम पर मैच बदलने की क्षमता है

ऐसे में इस दिग्गज बल्लेबाज़ से सबसे ज्यादा उम्मीद है कि वह किसी दिन रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए मात्र 40 ओवर बल्लेबाज़ी करने की जरूरत है।