#4 सुनील गावस्कर
विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपना पर्दापण वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में किया था। छोटे कद के कारण इन्हें लिटिल मास्टर के नाम से भी जाना जाता है। गावस्कर अपने समय के हर गेंदबाज के सामने टिक कर बल्लेबाजी करते थे और खासकर वेस्टइंडीज के आक्रामक तेज गेंदबाजों के सामने। उन्होंने अपने टेस्ट का 25वां शतक 138 पारियों में बनाया है। उनसे तेज यह रिकॉर्ड सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने बनाया है।
उन्होंने अपने 125 टेस्ट मैचों की 214 पारियों में 51.12 की शानदार औसत से 10122 रन बनाये। टेस्ट क्रिकेट मे दस हजार रन बनाने वाले गावस्कर पहले अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बने।
3# सचिन तेंदुलकर
विश्व क्रिकेट के पटल पर अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने वाले सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 को कराची में अपना टेस्ट पर्दापण किया था। अपने समय के सबसे सफल बल्लेबाज ने बल्लेबाजी के ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किये। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर तेंदुलकर ने अपना 25 वां टेस्ट शतक 130 पारियों में पूरा किया। उनसे तेज यह रिकॉर्ड सिर्फ दो बल्लेबाजों के नाम है।
सचिन ने 200 मैचों की 329 पारियों में 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए ,जो कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं।