2# विराट कोहली
वर्तमान समय के सबसे सफल बल्लेबाज ने अपना टेस्ट पर्दापण वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ बन चुके कोहली ने महज 127 पारियों में ही अपना 25 वां टेस्ट शतक पर्थ (ऑस्ट्रेलिया में) में बनाया। परिस्थिति जितनी भी विकट हो कोहली उतनी ही मजबूती से बल्लेबाजी करते हैं। उनसे तेज 25 शतक सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ने बनाये हैं।
कोहली ने अब तक खेले 75 टेस्ट की 127 पारियों में 54.55 की शानदार औसत से 6491 रन अपने नाम किये हैं।
1 # सर डॉन ब्रैडमैन
सर्वकालिक महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रेडमेन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पर्दापण किया था। उनके आँकड़े अद्भबुद और अविश्वसनीय हैं। उनके बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड आज भी अटूट हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 25 टेस्ट शतक महज 68 पारियों में बनाये थे। यह रिकॉर्ड वर्तमान में या फिर भविष्य में कहीं भी टूटते नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 52 टेस्ट खेले। उनका टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का औसत 99.94 का है। टेस्ट की 80 पारियों में उन्होंने 6996 रन अपने नाम किये।
Get Cricket News In Hindi Here