सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने वाले विश्व के 5 बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत के लिए खराब रही थी। दिन के पहले ही ओवर में नाथन लायन ने अजिंक्या रहाणे को आउट कर दिया। अपने दूसरे दिन के स्कोर में रहाणे कुछ भी नही जोड़ पाए और पवेलियन लौट गए।जल्दी विकेट गिरने के बाद भी विराट कोहली ने भारतीय समर्थकों को खुश होने का एक ओर मौका दे दिया। तीसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत 82 रन से करने वाले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में एक और शतक जड़ दिया। उन्होंने 123 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 257 गेंदो का सामना किया। यह उनका 25वां टेस्ट शतक था।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में छठा शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की ऑस्ट्रेलिया में शतकों की बराबरी की है। विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने करियर का 25 वाँ शतक बनाया। उन्होंने 127 परियों में यह शतक अपने नाम किया। उनसे पहले तेज 25 शतकों का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है।
अब बात करते है उन 5 बल्लेबाजों की जिन्होंने सबसे तेज 25 टेस्ट शतक बनाये हैं:
#5 मैथ्यू हेडेन
कुछ बल्लेबाजों की क्रीज पर उपस्थिति मात्र ही बॉलर को परेशान करने के लिए काफी होती है , कुछ इस प्रकार के बल्लेबाज थे मैथ्यू हेडेन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मार्च 1994 में किया था। हेडेन अपने समय के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में अपना 25 वां शतक 139 परियों में बनाया था।
हेडेन ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 103 मैचों की 184 पारियों में 50.74 की शानदार औसत से 8625 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 30 टेस्ट शतक व 29 अर्धशतक अपने नाम किये। उनका टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 380 रन रहा।