अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कई बल्लेबाजों ने अपने करियर से सबको प्रभावित किया और काफी रिकॉर्ड अपने नाम किये। टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में जहाँ सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अभी भी भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज़ है।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अगर बात करें तो अभी तक 12 बल्लेबाजों ने 20000 से ज्यादा रन बनाये हैं, जिसमें से पांच बल्लेबाज 25000 का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं। इन पांच बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऐसे हैं, जिन्होंने 30000 से ज्यादा रन बनाये हैं। मौजूदा बल्लेबाजों में सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे हैं जिनके नाम 20000 से ज्यादा रन हैं।
आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसे बल्लेबाजों पर जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाये हैं:
# जैक्स कैलिस (25534 रन)
दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 519 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 62 शतक और 149 अर्धशतक की मदद से 25534 रन बनाये। कैलिस ने 166 टेस्ट में 13289 (45 शतक एवं 58 अर्धशतक), 328 वनडे में 11579 (17 शतक एवं 86 अर्धशतक) और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 666 (5 अर्धशतक) रन बनाये।
यह भी पढ़ें - एक ही टेस्ट में शतक और 0 बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट