5 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाये 

5 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाये
5 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाये

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कई बल्लेबाजों ने अपने करियर से सबको प्रभावित किया और काफी रिकॉर्ड अपने नाम किये। टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में जहाँ सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अभी भी भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में फिलहाल यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज़ है।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अगर बात करें तो अभी तक 12 बल्लेबाजों ने 20000 से ज्यादा रन बनाये हैं, जिसमें से पांच बल्लेबाज 25000 का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं। इन पांच बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऐसे हैं, जिन्होंने 30000 से ज्यादा रन बनाये हैं। मौजूदा बल्लेबाजों में सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे हैं जिनके नाम 20000 से ज्यादा रन हैं।

आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसे बल्लेबाजों पर जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाये हैं:

# जैक्स कैलिस (25534 रन)

जैक्स कैलिस
जैक्स कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 519 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 62 शतक और 149 अर्धशतक की मदद से 25534 रन बनाये। कैलिस ने 166 टेस्ट में 13289 (45 शतक एवं 58 अर्धशतक), 328 वनडे में 11579 (17 शतक एवं 86 अर्धशतक) और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 666 (5 अर्धशतक) रन बनाये।

# महेला जयवर्धने (25957 रन)

महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में शुमार महेला जयवर्धने ने अपने करियर में 652 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 54 शतक और 136 अर्धशतक की मदद से 25957 रन बनाये। जयवर्धने ने 149 टेस्ट में 11814 (34 शतक एवं 50 अर्धशतक), 448 वनडे में 12650 (19 शतक एवं 77 अर्धशतक) और 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1493 (1 शतक एवं 9 अर्धशतक) रन बनाये।

# रिकी पोंटिंग (27483 रन)

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में 560 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 71 शतक और 146 अर्धशतक की मदद से 27483 रन बनाये। पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 13378 (41 शतक एवं 62 अर्धशतक), 375 वनडे में 13704 (30 शतक एवं 82 अर्धशतक) और 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 401 (2 अर्धशतक) रन बनाये।

# कुमार संगकारा (28016 रन)

कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने करियर में 594 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 63 शतक और 153 अर्धशतक की मदद से 28016 रन बनाये। संगकारा ने 134 टेस्ट में 12400 (38 शतक एवं 52 अर्धशतक), 404 वनडे में 14234 (25 शतक एवं 93 अर्धशतक) और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1382 (8 अर्धशतक) रन बनाये।

# सचिन तेंदुलकर (34357 रन)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

विश्व के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 664 मैच खेले, जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 100 शतक और रिकॉर्ड 164 अर्धशतकों की मदद से 34357 रन बनाये। 200 टेस्ट में उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15921 रन बनाये, वहीं 463 वनडे में उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से 18426 रन बनाये। सचिन ने भारत की तरफ से सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाये।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications