5 बल्लेबाज जिन्होंने अपने तरीकों से सीमित ओवर की क्रिकेट में नई क्रांति ला दी

Rahul
Dilscoop1.getty_

क्रिकेट खेल को शुरू हुए 100 साल से अधिक समय हो गया है। क्रिकेट इतिहास में हमने मैदान में नए नए कारनामे देखे और साथ ही क्रिकेट को हर दिन बदलता भी देखा है। पिछले कुछ सालों से क्रिकेट में नई नई विविदिता देखने को मिली है, जहाँ वर्तमान समय में बल्लेबाज अपने खेल को एक स्तर ऊपर ले जाकर सभी को क्रिकेट दर्शकों को अपनी नई तरह की बल्लेबाजी से चौंकाया है। उन्होंने क्रिकेट में अलग अलग प्रकार के शॉट्स की खोज कर अपनी अलग पहचान बनाई है। बल्लेबाजों द्वारा खेले गए क्रिकेट की किताब से हटके शॉट्स सभी बल्लेबाजों की नवरचना को दर्शाता है। यह सभी नवरचना टी20 क्रिकेट आने से ज्यादा देखने को मिली है और इन सभी का इस्तेमाल सीमित ओवरों की क्रिकेट ज्यादा होता है। तिलकरत्ने दिलशान ( दिलस्कूप ) श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने टी20 विश्वकप 2009 में दिलस्कूप का परिचय कराया था। दिलस्कूप शॉट को खेलने की कला तेज गेंदबाजों के खिलाफ इस्तेमाल की जाती है। इस शॉट को खेलने के लिए बल्लेबाज को अपने एक घुटने पर बैठ कर तेज गेंदबाज की गुड लेंथ गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से खेलते हुए सीमा रेखा के पार पहुँचाना पड़ता है। यह शॉट जोखिम भरा रहता है और इस शॉट में महारथ हासिल करने के लिए आम शॉट्स के मुकाबले ज्यादा अभ्यास करना होता है। दिलशान के नाम पर इस शॉट का नाम रखा गया, जिसे अभी क्रिकेट जगत में दिलस्कूप के नाम से पहचाना जाता है। सचिन तेंदुलकर ( अपर कट ) 141 क्रिकेट जगत के महान ख़िलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में अनेको बल्लेबाजी रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं लेकिन उन्होंने क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए एक विशेष शॉट का परिचय भी कराया। सचिन तेंदुलकर द्वारा खेला गया अपर कट बल्लेबाजों के लिए एक प्रकार का नया शॉट रहा। इस शॉट को खेलते समय तेज गेंदबाज की बाउंसर गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से खड़े खड़े खेलना होता है। सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी करते हुए अनेकों शॉट्स खेले हैं और स्ट्रेट ड्राइव के लिए वह सबसे ज्यादा चर्चा में रहे लेकिन अपर कट के साथ वह ज्यादा मशहूर हुए। केविन पीटरसन ( स्विच हिट ) kp_2_zpse8fd08d3 क्रिकेट में बल्लेबाज अपने टाइमिंग भरे शॉट्स से सभी को प्रभावित करते हैं लेकिन मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के आने से बल्लेबाजों ने अपनी आधार बल्लेबाजी को एक किनारे रखते हुए, बल्लेबाजी में नए नए शॉट्स इजाद किये है। इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी क्रिकेट जगत को स्विच हिट शॉट का परिचय कराया। इस शॉट को खेलते समय एक बल्लेबाज अपने स्थान को बदलते हुए अपनी विपरीत दिशा में जाकर शॉट को हिट करता है। उदाहरण के तौर पर दाएं हाथ का बल्लेबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज की पोजीशन पर आकर यह शॉट खेलता है। पीटरसन के बाद यह शॉट अब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर खेलते हुए नजर आते हैं। डगलस मरिलियर ( रैंप शॉट) a202e77015ebaeae77fcac2e48b6761b ज़िम्बाब्वे टीम के डगलस मरिलियर ने 15 साल पहले रैम्प शॉट को इजाद किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए, महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के विरुद्ध यह शॉट खेला था। उस मैच के अंतिम पलों में आकर उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुत से रन इसी शॉट से बनाये थे। रैम्प शॉट का इस्तेमाल आजकल टी20 क्रिकेट में बहुत किया जाता है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इस शॉट के महारथी हैं। यह दोनों इस शॉट को आसानी के साथ खेलते हुए गेंद को सीमापार पंहुचा देते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ( हेलीकॉप्टर शॉट ) msd-5 भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी से पूरे विश्व क्रिकेट पर राज किया है और साथ ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी गेंदबाजों को मुश्किलों में डाला है लेकिन उनके द्वारा आविष्कार किया गया हेलीकाप्टर शॉट क्रिकेट जगत में उनकी पहचान बन गया। धोनी ने पहली बार यह शॉट जेम्स एंडरसन के खिलाफ साल 2006 में खेला था। बहुत से बल्लेबाजों ने इस शॉट को खेलने का प्रयास किया लेकिन सभी असफल रहे। उनका यह शॉट तेज गेंदबाजों की यॉर्कर गेंद को भी आसानी से सीमा पार पहुंचा देता है। धोनी अभी भी इस शॉट को आसानी के साथ खेलते हुए नजर आते हैं।