जयवर्धने श्रीलंका के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विश्व स्तर के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने लगभग सभी विपक्षी टीम और गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ रन बनाए हैं। जर्यवर्धने को एक धैर्यवान और बुद्धिमान खिलाड़ी माना जाता था, जिसमें विपक्षी गेंदबाज़ों को परेशान करने की काबिलियत थी।
जयवर्धने को न सिर्फ़ एक अच्छे खिलाड़ी, बल्कि एक बेहतर इंसान को तौर पर भी जाना जाता है। जयवर्धने हर तरह के शॉट खेलने के लिए मशहूर थे। उन्होंने श्रीलंका के लिए 100 टेस्ट और 400 वनडे मैच खेले हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 3 बार जयवर्धने का विकेट हासिल किया है। जर्यवर्धने 2011 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भी मैदान में मौजूद थे जब भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। 21वीं सदी के शुरुआती साल में सचिन ने एक शानदार कैच लपका था जिसमें उन्होंने महेला जयवर्धने को अपनी ही गेंद पर आउट किया था।