ये कहना ग़लत नहीं होगा कि एंडी फ़्लावर ज़िम्बाब्वे के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ और विकेटकीपर रहे हैं। एंडी फ़्लावर ने अपने देश के लिए 200 वनडे और 63 टेस्ट मैच खेले हैं। सचिन तेंदुलकर ने कुल 4 मौकों पर एंडी फ़्लावर का विकेट हासिल किया है।
एंडी ने वनडे में 6000 से ज़्यादा रन और टेस्ट में 4000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। एंडी फ़्लावर ने संन्यास के बाद इंग्लैंड के बैटिंग कोच की भी भूमिका निभाई, बाद में उन्हें इंग्लैंड का मुख्य कोच बना दिया गया था।
एंडी फ़्लावर ने सचिन की तारीफ़ करते हुए कहा था कि “दुनिया में सिर्फ़ दो तरह के बल्लेबाज़ हैं, एक सचिन तेंदुलकर और बाकी सभी”। साल 2000 में जब जिम्बाब्वे की टीम भारत को दौरे पर आई थी, तब जोधपुर में सचिन ने एंडी को 77 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था, हांलाकि ये मैच जिम्बाब्वे ने आख़िरी ओवर में जीत लिया था।
तेंदुलकर ने एंडी फ़्लावर को 4 मैचेज में आउट किया था। एंडी फ़्लावर के बारे में कहा जाता था कि जब वो बल्लेबाजी के लिए पिच पर आते थे तो उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल होता था और अगर वो टिक गए तो एक बड़ा स्कोर ज़रूर बनाते थे।