पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मध्य क्रम के बल्लेबाज़ इंज़माम-उल-हक़ का नाम उन खिलड़ियों में टॉप पर है जिनको भारत के पूर्व कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा बार आउट किया है।
इंज़माम-उल-हक़ को ‘इंज़ी’ के नाम से भी पुकारा जाता था। इंज़माम पाकिस्तान की तरफ़ से वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टेस्ट मैचेज़ में वो यूनिस ख़ान और जावेद मियांदाद के बाद तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने पाकिस्तान को एक बेहतर मुकाम पर पहुंचाया था। फ़िलहाल इंज़ामांम पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता हैं।
पाकिस्तान के लिए तेंदुलकर किसी रोड़े से कम नहीं थे। साल 2005 में कोच्चि में सचिन ने अपनी गेंदबाज़ी से वो करिश्मा कर दिखाया जिसकी टीम इंडिया को बेहद ज़रूरत थी। सचिन ने इस मैच में 5 विकेट विकेट हासिल किए जिसमें इंज़माम का विकेट शामिल था। तेंदुलकर ने इंज़माम को 37 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था, इसके अलावा सचिन ने अब्दुल रज़्ज़ाक, शाहिद अफ़रीदी, मोहम्मद शमी और मोहम्मद हफ़ीज़ को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
सचिन तेंदुलकर ने मध्य क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज़ इंज़माम-उल-हक को 7 मौकों पर आउट किया था। इससे साबित होता है कि सचिन गेंदबाज़ी में कितने माहिर थे। सचिन अपनी गेंदबाज़ी में विविधता के लिए भी जाने जाते थे।