5 बल्लेबाज जिन्होंने गेंदबाज बनकर कमाया नाम

ravichandran-1-1475751759-800
#2 रविंद्र जडेजा
ravindra-jadeja-1475751982-800

जडेजा स्पिन के आक्रमण में अश्विन के जोड़ीदार हैं और वो भी तमिलनाडू के योद्धा की तरह ही ऑफ स्पिनर हैं। हालांकि जडेजा बांय हाथ के स्पिनर है जो इस समय न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। जडेजा ने आखिरी कुछ मुकाबलों में शानदार गेंदबाज़ी की है जिससे उनका बल्लेबाज़ी में आत्मविश्वास भी बढ़ा है। चाहे बीते समय में जडेजा बतौर एक फुलटाइम गेंदबाज़ की हैसियत से टीम में हो लेकिन वो अच्छी बल्लेबाज़ी भी करने का माद्दा भी रखते हैं। सौराष्ट्र से खेलने वाले बांय हाथ के इस बल्लेबाज़ का रणजी ट्रॉफी में आगाज़ धमाकेदार अंदाज़ में हुआ और जडेजा के नाम दर्ज तीन तिहरे शतक ये दर्शाने के लिए काफी हैं, लेकिन जडेजा ने सुर्खियां अपनी सटीक गेंदबाज़ी के चलते बटौरी और आजकल भारतीय टीम में जडेजा का रोल एक स्टार स्पिनर का है जिसमें थोड़ी बल्लेबाज़ी की भी क्षमता है। जडेजा के खाते में 265 विकेट और 2599 अंतरराष्ट्रीय रन हैं।