5 बल्लेबाज जिन्होंने गेंदबाज बनकर कमाया नाम

ravichandran-1-1475751759-800
#3 अजीत अगरकर
ajit-agarkar-1475752173-800

भारत का ये पेसर अपनी स्विंग के लिए जाना जाता था। अगरकर के पास गेंद को हवा में स्विंग कराने के साथ-साथ पिच से सीम कराने की भी क्षमता थी, जो काफी मुश्किल कला है। भारत के लिए अगरकर का करियर बेहद सफल रहा। मुंबई से शुरुआत करने वाले अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले। लेकिन अगरकर ने अपने करियर का आगाज़ बतौर बल्लेबाज़ किया था। खबरों के अनुसार स्कूल क्रिकेट में अजीत अगरकर ने एक तिहरा शकत भी जमाया था। वर्ष 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई अंडर-17 सीरीज़ में अगरकर भारत की टीम का हिस्सा थे। उस इंग्लिश टीम में एंड्रयू फ्लिनटॉफ, एलेक्स ट्यूडर और गैरथ बैटी जैसे खिलाड़ी शामिल थे, तब अगरकर नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते थे। अंडर-19 में भी अगरकर के नाम एक शतक है। लेकिन अगरकर कहते थे कि अगर वो एक गेंदबाज़ न होते तो उन्हें मुंबई की भारी भरकम बल्लेबाज़ी लाइन अप में बैटिंग करने का मौका कभी नहीं मिलता। टेस्ट क्रिकेट में अगरकर के नाम एक शतक है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन है, जो कि एक रिकॉर्ड है (बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स)। जिसके लिए आज भी उन्हें लॉर्ड्स में हर साल होने वाले सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है।