5 बल्लेबाज जिन्होंने गेंदबाज बनकर कमाया नाम

ravichandran-1-1475751759-800
#4 अनिल कुंबले
kumble-1475752305-800

ये यकीन करना थोड़ा मुश्किल है कि भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर कुंबले ने क्रिकेट की शुरुआत एक बल्लेबाज़ के तौर पर की और वो अंडर-15 टीम में पारी की शुरुआत करते थे। लेकिन कुछ ही दिनों में कुंबले को ये एहसास हो गया था कि वो गेंद से काफी बुलंदियां छू सकते हैं। कुंबले में पहले मीडियम पेस गेंदबाज़ी से शुरुआत की लेकिन फिर अपने हाथ स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर अज़माए। अपने इस बदलाव को साथ कुंबले ने 1990 में बतौर लेग स्पिनर भारत के लिए डेब्यू किया। कुंबले ने अपना आखिरी टेस्ट 2008 में खेला। अपने 18 साल लंबे करियर में कुंबले भारत के सबसे पसंदीदा स्पिन के जादूगर रहे। कुंबले के नाम 132 टेस्ट में 619 और 271 वनडे में 337 विकेट हैं। हालांकि लगातार नहीं, लेकिन कुंबले ने कई बार भारत के लिए बल्ले से भी उपयोगी पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुंबले ने 2506 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 110 रन का बेस्ट स्कोर भी शामिल है।

App download animated image Get the free App now