Ad
न्यूज़ीलैंड के इस बांय हाथ के तेज़ गेंदबाज़ की शुरुआत बल्लेबाज़ के तौर पर हुई थी। फ्रैंकलिन शुरु में मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन थे लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाज़ पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया। वो गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में सक्षम थे और शुरुआत में तो फ्रैंकलिन के पास पेस भी थी। फ्रैंकलिन बड़े दिल से गेंदबाज़ी करते थे जिसका फल भी उन्हें मिला और उनके नाम टेस्ट में 82 और वनडे में 81 विकेट हैं। लेकिन वो बल्ले से लंबे हिट लगाने कभी नहीं भूले । जेम्स फ्रैंकलिन ने 31 टेस्ट में 808 और 110 वनडे में 1270 रन बनाए हैं। डोमेस्टिक टी-20 में फ्रैंकलिन आज भी एक धाकड़ हिटर हैं और टी-20 में उनके नाम 3803 रन हैं।
Edited by Staff Editor