ओपनिंग पार्टनर- गैरी कर्स्टन एंड्यू हडसन ने अपने जोड़ीदार गैरी कर्स्टन से 2 साल पहले डैब्यू किया था। हडसन ने अपने करियर में 2500 से ज्यादा रन बनाए औऱ उनका सर्वाधिक स्कोर 1996 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ आया। हडसन और कर्स्टन ने दिसंबर 1993 से ओपनिंग करना किया, उनकी शुरुआत काफी खराब रही। पहले मैच में खराब शुरुआत के बावजूद दोनों ने 90 के दशक में टीम की जीत में अहम रोल निभाया। दोनों ने 39 बार ओपनिंग करते हुए 1500 से ज्यादा रन बनाए, जिनमें 4 शतकीय और 8 अर्धशतकीय साझेदारियां हैं।
Edited by Staff Editor