ओपनिंग पार्टनर- तिलकरत्ने दिलशान उपुल थरंगा ने भले ही अपने वनडे करियर में 5 हजार से ज्यादा रन, 13 सैंचुरी लगाई हो, लेकिन उनका करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। थरंगा को आज भी दिलशान के साथ उनकी जोड़ी के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से श्रीलंकाई क्रिकेट को काफी कामयाबी मिली। रनों के लिहाज से दिलशान-थरंगा की जोड़ी टॉप 10 में शामिल है। 2009-14 के बीच दिलशान थरंगा ने 3159 रन बतौर ओपनर्स बनाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में उनकी 282 रनों की ओपनिंग साझेदारी वनडे की दूसरी सबसे बड़ी है।
Edited by Staff Editor