ओपनिंग पार्टनर- क्रिस गेल वेवल हिंड्स को बल्लेबाज के तौर पर कम ही सफलता मिली। अपने 11 साल के करियर में उन्होंने 45 टेस्ट और 100 वनडे मैच खेले। हालांकि हिंड्स को क्रिस गेल के साथ उनकी तूफानी जो़ड़ी के लिए हमेशा याद किया जाएगा। गेल और हिंड्स ने 41 मैचों में ओपनिंग कर 1687 रन बनाए, जिसमें 4 बार शतकीय और 5 बार अर्धशतकीय साझेदारी की। उनकी सर्वाधिक रन वाली पार्टनरशिल 192 की बांग्लादेश के लिए 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में हुई। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने क्रिस गेल के लिए सपोर्टिंग रोल निभाया।
Edited by Staff Editor