ओपनिंग पार्टनर- सनथ जयसूर्या वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी कालुवितर्ना का करियर श्रीलंका के साथ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 189 वनडे मैचों में 3711 रन बनाए, जिसमे सिर्फ 2 शतक शामिल है। इनको सनथ जयसूर्या के साथ ओपनिंग जोड़ी के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इन दोनों ही खिलाडि़यों ने 1996 के वर्ल्ड कप से कुछ महीनों पहले ही श्रीलंका के लिए ओपनिंग शुरु की थी। उनकी कामयाबी के चलते ही अर्जुन रणतुंगा ने वर्ल्ड कप में भी इसी जोड़ी को उतारा। इस जोड़ी ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने ओपनिंग करते हुए 105 पारियों ने 3230 रन बनाए और 6 शतकीय साझेदारियां की। सनथ आगे चलकर श्रीलंका के सबसे महान बल्लेबाज बने, लेकिन कालुवितर्ना का नाम कहीं गुम सा हो गया।
Edited by Staff Editor