5 बल्लेबाज जो एकदिवसीय मैचों में टॉप 4 में शामिल हो सकते हैं

martin
#3 बाबर आज़म

babar

ऊपरी क्रम का यह बल्लेबाज अपने काबिलियत के दम पर पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम के लिए रीढ़ की हड्डी का काम कर रहा है।

आजम ने अपना पहला एकदिवसीय शतक अपने 16वीं पारी में लगाया लेकिन 25 पारी पहुँचते-पहुंचते शतकों की संख्या 5 हो गयी। अपना पहला शतक लगाने के बाद से वो सिर्फ एक बार 10 रन से पहले आउट हुए हैं। 31 मैचों के एकदिवसीय करियर में बाबर का औसत 53.89 है वहीं स्ट्राइक-रेट 88.56 है।

पिछले 2 सालों से पाकिस्तान की बल्लेबाजी बाबर के आसपास की घूमती है और पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर भी यह कह चुके हैं कि बाबर की क्षमता विराट कोहली से कम नहीं है। अभी सिर्फ 22 साल के बाबर अगर ऐसा ही खेलते रहे तो आसानी से बिग 4 में शामिल हो सकते हैं।