न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले कुछ समय से वो लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। टेस्ट मैचों में इस साल वो न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विलियम्सन ने साल 2016 में 10 टेस्ट मैचों में 47.06 के औसत के साथ 753 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 53.40 का रहा है। हालांकि विलियम्सन के लिए साल 2016 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की पहली 3 पारियों में वो महज 16, 22 और 7 रन ही बना सके। लेकिन सीरीज के फाइनल मैच में 97 रनों की पारी खेलकर उन्होंने अपने खराब फॉर्म से वापसी की। इसके बाद जिम्बॉब्वे के खिलाफ सीरीज में भी विलियम्सन ने शानदार बल्लेबाजी की। उस सीरीज में विलियम्सन टेस्ट मैच खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने अच्छे रन बनाए। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज विलियम्सन के पास क्रीज पर डटे रहने की क्षमता है और कई मौकों पर अपनी लंबी पारियों से उन्होंने इसको साबित भी किया है। वो ऐसे बल्लेबाज हैं जो ज्यादा आक्रामक तो नहीं हैं, लेकिन जरुरत के हिसाब से बहुत जल्द गियर चेंज कर लेते हैं। विलियम्सन रिस्की शॉट काफी कम खेलते हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि इस साल टेस्ट मैचों में उन्होंने मात्र 2 ही छक्के लगाए हैं। विलियम्सन हर हालात में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और क्रीज पर वक्त भी बिता सकते हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि उनके अंदर भी लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है।