5 बल्लेबाज जो टेस्ट मैचों में तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड

david-warner-of-australia-is-caught-out-gettyimages-1482318709-800
3. स्टीव स्मिथ
steve-smith-of-australia-plays-a-shot-during-gettyimages-1482321695-800

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2016 उतना अच्छा नहीं रहा, कई टेस्ट सीरीज में टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा। स्मिथ ने पिछले कुछ सालों में शानदार पारियां खेली हैं और बड़े-बड़े रन बनाए हैं, यही वजह है कि आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में वो नंबर एक पर काबिज हैं। 2014-15 का सीजन तो स्मिथ के लिए काफी अच्छा रहा। उस सीजन में उन्होंने 60.93 की शानदार औसत से 914 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 57.44 रहा। इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें उस साल 'आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द् ईयर' और 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द् ईयर' चुना गया। 2016 की भी शुरुआत स्मिथ ने काफी शानदार तरीके से की। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्मिथ ने 71, 138 और 53 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका दौरे पर जब टीम हार रही थी तब भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली। श्रीलंका के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में भी स्मिथ ने अच्छे रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में ही स्मिथ ने शतक जड़ दिया। उन्होंने पहली पारी में 130 और दूसरी पारी में 70 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। स्मिथ का अलग तरह का बैटिंग स्टांस उन्हें बाकी के बल्लेबाजों से काफी अलग करता है। ये उनका सबसे बड़ा हथियार है। अपने अलग तरह के बैटिंग स्टांस की वजह से वो हर एक गेंद को खेल पाने में सक्षम हैं। यहां तक कि तेज गेंदों पर भी स्मिथ रिवर्स स्वीप लगा लेते हैं। स्मिथ की एक और खास बात ये है कि वो रन बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं लेते हैं और तेजी से रन बनाते हैं। इसके अलावा उनका फुटवर्क काफी शानदार है और हमेशा उनकी निगाह गेंद पर ही रहती है। जिससे गेंदबाजों को उन्हें आउट करने में काफी दिक्कत होती है। इस वजह से स्मिथ भी टेस्ट इतिहास में 400 रन के जादुई आंकड़े को पार करने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

App download animated image Get the free App now