पिछले कुछ सालों से जोए रूट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रन बनाए हैं। इस वजह से वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। जोए रूट की गिनती इस वक्त दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में होती है और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वो अभी तीसरे पायदान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो टॉप पर हैं। साल 2016 में रुट ने 49.23 की औसत और 60.70 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1477 रन बनाए। साल के शुरुआत में जब इंग्लिश टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया तो रुट ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली। लेकिन इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि जब जुलाई में पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया तो रुट फिर से अपने पुराने फॉर्म में दिखे। उस सीरीज में रुट ने अपने जीवन की अब तक की सबसे अच्छी क्रिकेट खेली। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तीसरी पारी में उन्होंने अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 254 रन बनाया। वहीं इसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 48 गेंदों पर 71 रनों की तेजतर्रार पारी भी खेली। साल के अंत में इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा किया और उसे टेस्ट सीरीज में 4-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन रुट ने कई अहम मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी की। सीरीज में वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रुट की बल्लेबाजी की सबसे अच्छी बात ये है कि वो टीम की परिस्थिति के हिसाब से खेलते हैं। अगर टीम मुश्किल में है तो वे बेहद संयम भरी पारी खेलते हैं, लेकिन अगर उन्हें जरा भी हाथ खोलने का मौका मिलता है तो वे इससे कतराते नहीं हैं। अगर रुट इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो एक दिन वे जरुर लारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।