टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का करियर ग्राफ़ पिछले कई सालों से लगातार बढ़ते हुए ही देखा गया है। भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स कयास लगाते ही रहते हैं कि ऐसे कौन से रिकॉर्ड्स बचे हैं, जो कोहली को तोड़ने हैं और फिर कितने नए कीर्तिमान उन्हें स्थापित करने हैं। महज़ 208 मैचों के वनडे करियर में कोहली 35 शतकों के साथ 10 हज़ार का जादुई आंकड़ा छूने के बेहद क़रीब हैं। उनकी रफ़्तार को देखते हुए लगता है कि जल्दी ही वह वनडे में सचिन के 49 शतकों और 18426 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।
एक वक़्त तक सचिन के रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना असंभव सा जान पड़ता था, लेकिन अब विराट कोहली ने संभावनाओं का रुख़ बदलकर दिखा दिया है। ठीक इसी तरह कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हो सकते हैं, जो कोहली से भी आगे निकल जाएं। आइए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में, जो कोहली से भी आगे निकलने का माद्दा रखते हैं।