#4 बाबर आज़म
मौजूदा वक़्त में क्रिकेट खेलने वाला हर देश अपनी टीम में कोहली जैसा एक खिलाड़ी चाहता है। पाकिस्तान को बाबर आज़म में कोहली की झलक नज़र आती है। 2015 में डेब्यू के बाद से आज़म ने सभी को अपने प्रदर्शन से चौंकाया। 2016 में उन्होंने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ लगातार तीन शतक जड़े। उन्होंने सिर्फ़ 33 मैचों में ही अपने 7 शतक पूरे कर लिए। हालांकि, उनकी तुलना अभी कोहली से करना थोड़ी जल्दबाज़ी भी कही जा सकती है क्योंकि दोनों के लहजे में अंतर है। आज़म धीरे-धीरे पारी को गढ़ने में माहिर हैं, जबकि कोहली पूरी आक्रामकता के साथ रन बटोरते हैं। लेकिन आज़म में कुछ सालों में बदलाव देखने को मिल सकता है। हाल ही में 10-10 ओवरों के एक चैरिटी मैच में उन्होंने 26 गेंदों में शतक जमाया, जिससे साबित होता है कि वह तेज़ पारी खेलने में भी सक्षम हैं।