क्रिकेट और बेसबॉल एक दूसरे से काफी मिलते-जुलते खेल हैं। हालांकि दोनों की तकनीक जरूर अलग-अलग है। लेकिन दोनों खेल में बल्लेबाजी की तकनीक काफी हदतक एक जैसी है। दोनों ही खेलों की समानता यहीं पर खत्म नहीं होती, बेसबॉल और क्रिकेट दोनों की उत्पत्ति इंग्लैंड से ही हुई है। इंग्लैंड ही दोनों खेलों का जन्मदाता है। दोनों ही खेलों में बल्लेबाजी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। जो खिलाड़ी क्रिकेट में सफल बल्लेबाज बने हैं। वो खिलाड़ी बेसबॉल में भी अच्छा कर सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन पाँच बल्लेबाजों पर जो बेसबॉल में उतना नाम कमा सकते थे। जितना क्रिकेट में उनके खेल को सराहा जाता है। #5 एबी डीविलियर्स हॉकी, फुटबॉल, रग्बी, स्वीमिंग, टेनिस, और गोल्फ एबी डीविलियर्स इन सभी खेलों में हाथ आजमा चुके हैं। इसके बाद डीविलियर्स ने आखिरकार क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज करवाया। अगर साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट को ना अपना कर इन सभी खेलों में से किसी और को अपना करियर चुना होता. तो क्रिकेट फैंस को इतने शानदार बैटिंग स्किल्स और लाजवाब खेल देखने को नहीं मिल पाता। डीविलियर्स की विस्फोटक बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है। वो जिस भी मैदान पर होते हैं, क्रिकेट फैंस को झूमने पर मजबूत कर देते हैं। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अगर डीविलियर्स बेसबॉल खिलाड़ी बन जाते हैं, तो इसमें भी किसी को कोई हैरानी नहीं होगी। इस बल्लेबाज को 360 के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि ये गेंद को 360 डिग्री में कहीं भी हिट करने में सक्षम हैं और उनकी यही विशेषता बेसबॉल में भी काम आ सकती है। हालांकि पिछले कुछ समय से डिविलियर्स चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके वो पूरे दमखम के साथ वापसी करने का माद्दा रखते हैं।
अगर हम ब्रेंडन मैकलम के विस्फोटक बल्लेबाजी स्टाइल को छोड़ भी दें, तो भी उनका स्टांस ये बताने के लिए काफी है कि वो कितने अग्रेसिव बल्लेबाज हैं। वो गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के साथ-साथ विरोधी टीम के मनोबल को तोड़ने में भी माहिर हैं। मैकलम जिस तरह से निडर होकर बड़े से बड़े गेंदबाज का सामना करते हैं, उनकी ये क्वालिटी उन्हें एक गजब का बेसबॉल खिलाड़ी भी बनाती है। क्राइस्टचर्च के इस बल्लेबाज के लिए गेंदबाज की स्पीड भी कोई मायने नहीं रखती वो 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की धुनाई भी स्पिनरों की तरह करते हैं। डर शब्द तो मैकलम की डिक्शनरी में है ही नहीं, उनकी मंजिल तो बाउंड्री पार ही नजर आती है। फुलटॉस गेंद पर मैकलम के पुल और हुक भी देखने लायक होते हैं। ऐसा लगता है कि उनके हाथों में इतनी जान है कि वो गेंद को बाउंड्री पार जाने से कोई रोक ही नहीं सकता। जो एक बेसबॉल खिलाड़ी के लिए भी बेहद जरूरी है। मैकलम ने अपने दमपर न्यूजीलैंड को अंडरडॉग्स से ऐसी टीम बना दिया है, जो दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमों को मात दे सकती है। बिगबैश लीग में भी मैकलम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसके अलावा वो आईपीएल में गुजरात लॉयंस का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं कि इस हार्ड हिटर बल्लेबाज के लिए बेसबॉल में नया करियर शुरू करना भी अच्छा विकल्प है।
कार्लोस ब्रैथवेट का नाम आते ही सबसे पहले याद आती है, इंग्लैंड के खिलाफ इडन गार्डन्स में खेली गई उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी। जब उन्होंने वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाया था। ब्रैथवेट की उस पारी ने उन्हें हीरो बना दिया था। उनके इस कारनामे के बाद आईपीएल टीमों ने भी उनमें जबरदस्त रूचि दिखाई। आखिरकार दिल्ली डेयरडेविल्स ने अच्छी खासी कीमत चुका कर उन्हें अपने साथ शामिल किया। ब्रैथवेट ने आईपीएल में भी गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। ब्रैथवेट अपने लंबे हाथों का फायदा बेसबॉल में भी उठा सकते हैं। 6 फुट 4 इंच के ब्रैथवेट को उनकी लंबाई का फायदा बेसबॉल में मिल सकता है। वो गेंद जोरदार तरह से हिट करने में सक्षम हैं। जो बेसबॉल के लिए बेहद जरूरी है। ब्रैथवेट ने अपनी बल्लेबाजी से ये भी दिखा दिया, कि जब वो शाट्स खेलने के मूड में हों तो दुनिया का कोई स्टेडियम उनके लिए बड़ी नहीं है। #2 ग्लैन मैक्सवेल ग्लैन मैक्सवेल मौजूदा दौर के सबसे अपरंपरागत बल्लेबाज हैं। जो किसी गेंदबाज के हौसले पस्त करने में माहिर हैं। मैक्सवेल का गेम देखकर दुनिया के दिग्गज गेंदबाज भी घबरा जाते हैं। मैक्सवेल एक बिग हिटर बल्लेबाज हैं। जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत बेसबॉल में है। मैक्सवेल विरोधी टीम के लिए कितनी बड़ी मुसीबत साबित हुए हैं, वो इस बात का मुजाहिरा लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में कई बार करवा चुके हैं। मैक्सवेल के बल्ले की धमक के आगे कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है। जिस तरह से वह पिच पर दौड़कर तेजी से गेंद को हिट करते हैं, उनका बल्ला बुलेट की तरह आगे की ओर बढ़ता है. उसे देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें बेसबॉल में हाथ आजमाना चाहिए। मैक्सी गेंद को आउट साइ़ड ऑफ स्टंप से ड्रैग करते हुए मिड ऑन और मिड विकेट की ओर शाट्स खेलते हैं, जिसकी जरूरत बेसबॉल में भी पड़ती है। हालांकि अपने इस विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाने वाले मैक्सवेल को खराब फॉर्म की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा। लेकिन इसमें कोई राय नहीं है कि मैक्सवेल की मौजूदगी विरोधी टीम के गेंदबाजों में खौफ पैदा करने के लिए काफी है।
वेस्टइंडीज के इस धमाकेदार बल्लेबाज के नाम से पूरी दुनिया के गेंदबाज खौफ खाते हैं। जमैका का ये स्टार खिलाड़ी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के मशहूर है। गेल किसी भी बेसबॉल टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं क्योंकि गेल दुनिया की मबजूत से मजबूत बॉलिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते हैं। जब क्रिस गेल का बल्ला चलता है, तब विपक्षी टीम के कौन से 11 खिलाड़ी मैदान पर हैं, इसके मायने खत्म हो जाते हैं। गेल के लंबे-लंबे छक्के देखने के लिए क्रिकेट फैंस भी बेहद रोमांचित रहते हैं। बेसबॉल में फुलटॉस डिलीवरी होती है और खासकर फुलटॉस गेंद को तो गेल स्टेडियम के बाहर पहुंचा कर ही दम लेते हैं।