अगर हम ब्रेंडन मैकलम के विस्फोटक बल्लेबाजी स्टाइल को छोड़ भी दें, तो भी उनका स्टांस ये बताने के लिए काफी है कि वो कितने अग्रेसिव बल्लेबाज हैं। वो गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के साथ-साथ विरोधी टीम के मनोबल को तोड़ने में भी माहिर हैं। मैकलम जिस तरह से निडर होकर बड़े से बड़े गेंदबाज का सामना करते हैं, उनकी ये क्वालिटी उन्हें एक गजब का बेसबॉल खिलाड़ी भी बनाती है। क्राइस्टचर्च के इस बल्लेबाज के लिए गेंदबाज की स्पीड भी कोई मायने नहीं रखती वो 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की धुनाई भी स्पिनरों की तरह करते हैं। डर शब्द तो मैकलम की डिक्शनरी में है ही नहीं, उनकी मंजिल तो बाउंड्री पार ही नजर आती है। फुलटॉस गेंद पर मैकलम के पुल और हुक भी देखने लायक होते हैं। ऐसा लगता है कि उनके हाथों में इतनी जान है कि वो गेंद को बाउंड्री पार जाने से कोई रोक ही नहीं सकता। जो एक बेसबॉल खिलाड़ी के लिए भी बेहद जरूरी है। मैकलम ने अपने दमपर न्यूजीलैंड को अंडरडॉग्स से ऐसी टीम बना दिया है, जो दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमों को मात दे सकती है। बिगबैश लीग में भी मैकलम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसके अलावा वो आईपीएल में गुजरात लॉयंस का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं कि इस हार्ड हिटर बल्लेबाज के लिए बेसबॉल में नया करियर शुरू करना भी अच्छा विकल्प है।