ग्लैन मैक्सवेल मौजूदा दौर के सबसे अपरंपरागत बल्लेबाज हैं। जो किसी गेंदबाज के हौसले पस्त करने में माहिर हैं। मैक्सवेल का गेम देखकर दुनिया के दिग्गज गेंदबाज भी घबरा जाते हैं। मैक्सवेल एक बिग हिटर बल्लेबाज हैं। जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत बेसबॉल में है। मैक्सवेल विरोधी टीम के लिए कितनी बड़ी मुसीबत साबित हुए हैं, वो इस बात का मुजाहिरा लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में कई बार करवा चुके हैं। मैक्सवेल के बल्ले की धमक के आगे कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है। जिस तरह से वह पिच पर दौड़कर तेजी से गेंद को हिट करते हैं, उनका बल्ला बुलेट की तरह आगे की ओर बढ़ता है. उसे देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें बेसबॉल में हाथ आजमाना चाहिए। मैक्सी गेंद को आउट साइ़ड ऑफ स्टंप से ड्रैग करते हुए मिड ऑन और मिड विकेट की ओर शाट्स खेलते हैं, जिसकी जरूरत बेसबॉल में भी पड़ती है। हालांकि अपने इस विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाने वाले मैक्सवेल को खराब फॉर्म की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा। लेकिन इसमें कोई राय नहीं है कि मैक्सवेल की मौजूदगी विरोधी टीम के गेंदबाजों में खौफ पैदा करने के लिए काफी है।