# 3 ऋषभ पंत
ऋषभ पंत दिल्ली फ्रैंचाइजी से आने वाले एक और युवा प्रतिभा हैं। आईपीएल के 2018 सीजन में सबसे पहले प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दिल्ली के लिए खेलने वाले पंत पूरे सीजन फॉर्म में रहे। सनराइज़र्स हैदराबाद के केन विलियमसन द्वारा पिछड़ने से पहले ऑरेंज कैप उन्ही के नाम रही। शायद दिल्ली डेयरडेविल्स अगर प्ले-ऑफ की दौड़ में बनी रही होती, तो यह कहानी अलग ही होती क्योंकि यह 20 वर्षीय खिलाड़ी गज़ब के फॉर्म में था। पंत को अब तक सिर्फ खेल के छोटे प्रारूप में ही बड़े मंच पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर मिला है और अभी तक एकदिवसीय प्रारूप में अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर नहीं मिला है। ऐसे में जबकि उनके भारतीय क्रिकेट के भविष्य के बड़े नामों में देखा जाता है, संभावना है कि विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम की और से पंत को मौका मिल जाये।