# 2 संजू सैमसन
संजू सैमसन एक और ऐसी युवा प्रतिभा हैं जिनका घरेलू करियर शानदार रहा है। 2013 आईपीएल में पदार्पण के बाद, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए संजू सैमसन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया । लगातार सफल आईपीएल सीजनों के चलते, सैमसन को अंडर-19 विश्वकप में भारत की टीम में चुना गया और वह टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वह 2014 में इंडिया-A टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जहां टीम ने श्रृंखला जीती थी। केरल का यह विकेटकीपर-बल्लेबाज एकदिवसीय क्रिकेट में इंडिया-A टीम का प्रतिनिधित्व करता आ रहा है और अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का अवसर नही मिला है। ऐसे में जब विश्वकप शुरू होने एक वर्ष से कम का समय रह गया है, यह संभावना है कि कोहली इस नौजवान खिलाड़ी को अपनी क्षमता साबित करने के लिए एक मौका देंगे।