# 1 सुरेश रैना
सुरेश रैना हमेशा से भारतीय टीम के सबसे प्रभावशाली और भरोसेमंद नामों में से एक रहे हैं। उनके शानदार प्रदर्शन ने अनगिनत अवसरों पर भारत को जीत दिलाई है। पिछले तीन साल से अन्तर्राष्ट्रीय टी 20 में टीम के नियमित सदस्य होने के बावजूद, सुरेश रैना 2015 के बाद से एकदिवसीय टीम में जगह नही बना पायें हैं। अब जबकि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 टीम में शामिल कर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ पर अपना विश्वास दिखाया है, रैना के पास एक बार फिर एकदिवसीय टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका है। ऐसे में जबकि भारतीय टीम के मध्यक्रम के तुरुप का इक्का रहे युवराज सिंह खराब फॉर्म में हैं और रैना ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, हो सकता है अच्छे प्रदर्शन के बल पर और उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें विश्वकप की टीम में मौका मिल जाये। लेखक: शरण पिल्लई अनुवादक: राहुल पांडे