# मोहसिन खान, पाकिस्तान (176 गेंद vs वेस्टइंडीज, 1983)
पाकिस्तान के मोहसिन खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 176 गेंदों में 70 रनों की धीमी पारी खेली थी। ओवल में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 ओवर में 184/8 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने विवियन रिचर्ड्स के नाबाद 80 रनों की मदद से 48.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
# सुनील गावस्कर, भारत (174 गेंद vs इंग्लैंड, 1975)
1975 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर की इस बेहद धीमी पारी की आज भी चर्चा होती है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेनिस एमिस (137) के शतक की मदद से 60 ओवरों में 334/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 60 ओवर में 132/3 का स्कोर ही बना सकी। सुनील गावस्कर ने उस पारी में 174 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ 36 रन बनाये और नाबाद रहे।