वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

# गॉर्डन ग्रीनिज, वेस्टइंडीज (173 गेंद vs भारत, 1979)

गॉर्डन ग्रीनिज
गॉर्डन ग्रीनिज

1979 वर्ल्ड कप के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से बुरी तरह हराया था। बर्मिंघम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुंडप्पा विश्वनाथ के 75 रनों की 190 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 51.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सर गॉर्डन ग्रीनिज ने 173 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच चुने गए।

# रोहित शर्मा, भारत (173 गेंद vs श्रीलंका, 2014)

Enter caption
रोहित शर्मा

2014 में रोहित शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की अभी तक की सबसे बड़ी पारी खेली। रोहित ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित की इस पारी की बदौलत भारत ने 404/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम रोहित के स्कोर को भी पार नहीं कर सकी और सिर्फ 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 50 ओवर के मैच में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड रोहित के ही नाम है।

Quick Links