टी20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले से हुई। टी20 क्रिकेट में ऐसे तो लंबी पारियां काफी कम देखने को मिलती है, लेकिन फिर भी तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 70 या उससे ज्यादा गेंदें खेली हैं। टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें तो इन तीन के अलावा दो बल्लेबाजों ने एक पारी में 69 गेंदें खेली।
हालाँकि 20 ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ एक बल्लेबाज ने 75 से ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों में 172 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी।भारत की तरफ से रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 गेंदें खेली थी और 106 रन बनाये।
यह भी पढ़ें - वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
आइये नज़र डालते हैं वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर:
# आरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया (76 गेंद vs ज़िम्बाब्वे, 2018)
2018 में ज़िम्बाब्वे में खेली गई टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने 172 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। फिंच ने उस पारी में 76 गेंदों का सामना किया, जो एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का भी विश्व रिकॉर्ड है।
हरारे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 129/9 का स्कोर ही बना सकी। आरोन फिंच को मैन ऑफ द मैच चुना गया।