5 खिलाड़ी जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक से ज्यादा शतक हैं

Fourth Test - Australia v India: Day 3

#2 सर डॉन ब्रैडमैन

Bradman Salute

हम बात कर रहे हैं ऐसे बल्लेबाज की, जिसे क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। एक समय पर उनके नाम पर टेस्ट में सर्वाधिक (29) शतक दर्ज थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ने का कारनामा दशकों बाद क्रिकेट के ‘भगवान’ (सचिन तेंदुलकर) ही कर सके। रोचक तथ्य है कि उनके नाम पर शतकों के मुकाबले बहुत कम अर्धशतक (महज 13) हैं। उनका एक रिकॉर्ड अभी भी अनछुआ है; सर्वाधिक टेस्ट औसत (99.94) का। अगर आखिरी पारी में वह 4 रन और बना लेते तो वह 100 के औसत का जादुई आंकड़ा भी छू लेते। हालांकि, आखिरी पारी में वह शून्य पर आउट हो गए थे। 52 टेस्ट मैचों में 6996 रनों के साथ उन्हें हमेशा दिग्गज के तौर पर याद किया जाता रहेगा।