#3 ग्रेग चैपल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्रेगरी स्टीफन चैपल ने टेस्ट और वनडे दोनों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था। चैपल को अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था। उन्होंने 1970 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में WACA में डेब्यू किया था, मैच की पहली पारी में चैपल ने 108 रन बनाए थे। इसके बाद चैपल ने 1984 में सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 182 रन बनाये थे।
#2 विलियम पोंसफोर्ड
महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विलियम 'बिल' पोंसफोर्ड ने 1924 में सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। पोंसफोर्ड ने मैच की पहली पारी में 110 रन बनाकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद पोंसफोर्ड ने अपने करियर का अंत 1934 में किया था। पोंसफोर्ड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 266 रन बनाये थे।
#1 रेजिनाल्ड डफ
रेजिनाल्ड अलेक्जेंडर डफ, जिसे रेगी डफ के नाम से भी जाना जाता है, एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर थे। इन्होंने 1902 और 1905 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 22 टेस्ट खेले। रेजिनाल्ड ने अपने डेब्यू मैच की दूसरी पारी में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाये थे। 1905 में अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 146 रन बनाये थे। इस तरह डफ अपने पहले और आखिरी टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे।