साल 1971 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था। वनडे का इतिहास अपने 50वें साल की तरफ़ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पिछले कई दशकों में वनडे के नियमों में कई बदलाव भी आए हैं।
पहले 60 ओवर का मैच होता था और 1 ओवर में 8 गेंद फेंकी जाती थी। वनडे फ़ॉर्मेट अब 11 वर्ल्ड कप पुराना हो चुका है, टी-20 के आगमन से 50 ओवर का खेल अपने वजूद की लड़ाई भी लड़ रहा है। लेकिन आज भी काफ़ी क्रिकेट फ़ैंस वनडे को ही सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं। वनडे की तुलना अक्सर टेस्ट मैच की संजीदगी और टी-20 के रोमांच से की जाती है।
क्रिकेट फ़ैस वनडे में भी तेज़ी से रन बनते देखना पसंद करते हैं। वनडे में शतक बनाना हर खिलाड़ी की कोशिशों में शुमार होता है। ये कोशिश और भी तेज़ हो जाती है जब टीम बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही होती है।
मास्टर ब्लास्टर यानी सचिन तेंदुलकर ने वनडे से संन्यास लेने के वक़्त 49 शतक बना डाले थे, लेकिन ये काम उनके लिए इतना आसान नहीं रहा था। सचिन ने अपना पहला वनडे शतक बनाने के लिए 78 मैच का वक़्त लिया था। क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिनको पहला शतक बनाने में सचिन से भी ज़्यादा वक़्त लगा है। शॉन पोलॉक ने 189वें मैच में पहला वनडे शतक लगाया था।
अगर पहले वनडे शतक से पहले सबसे ज़्यादा रन बनाने की बात हो तो सचिन और पोलॉक दोनों ही इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं। हम यहां उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने वनडे में शतक बनाने से पहले सबसे ज़्यादा रन बनाए थे।