#2 स्टीव वॉ
मैच - 186; पारी - 166; रन - 3863; औसत - 30.41; सर्वाधिक स्कोर- 86
ये बड़े ताज्जुब की बात है कि जिस खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 32 शतक अपने नाम किया हो उसने वनडे में महज़ 3 शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव वॉ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते थे। टेस्ट के मुक़ाबले उन्हें वनडे में काफ़ी कम वक़्त के लिए बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिलता था। स्टीव वॉ क्रिकेट इतिहास के महानतम कप्तानों में से एक हैं। वॉ एक आक्रामक बल्लेबाज़ थे लेकिन वो हालात के मुताबिक बल्लेबाज़ी करना जानते थे। उन्होंने कई बार कंगारू टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली है। अपने पहले शतक से पहले वो 166 पारियों में 3863 रन बना चुके थे। स्टीव ने अपना पहला वनडे शतक मेलबर्न के एमसीजी मैदान में लगाया था। उन्होंने साल 1996 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 102 रन बनाए थे। इसके बाद स्टीव ने 2 और शतकीय पारी खेली थी, ये दोनों पारियां प्रोटियास टीम के ख़िलाफ़ खेली गई थी। साल 1999 के वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स मैच में उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ 120 रन बनाए थे। इस पारी की बदौलत स्टीव की टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंची थी।